स्कूलों में हुई हिमोग्लोबीन की जांच, शक्ति दिवस मनाया
संवाददाता पूर्णानंद
बांसवाड़ा।
सहित जिलेभर की स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर शक्ति दिवस मनाया। इस मौके किशोर-किशोरियों की हिमोग्लोबीन जांच की गई। चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, आशा सहित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत काउंसलर ने एनिमिया मुक्त बांसवाड़ा के लिए आहार संबंधित सलाह दी। इस दौरान मानसिक तनाव, आत्महत्या रोकथाम, तिरंगा आहार, टीबी, धूम्रपान निषेध, माहवारी स्वच्छता और मौसमी बीमारियों पर चर्चा की। सीएमएचओ डॉएचएल ताबियार ने बताया कि शक्ति दिवस के माध्यम से अनीमिया की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान करने के प्रयास किए जाते है। इस दिवस का मुख्य उददेश्य यही है कि अनीमिया की दर को हर प्रयास से कम करनी है। आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों, राजकीय विद्यालयों, उपस्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित चिकित्सा संस्थानों में किया जाता है। एसीएमएचओ डॉ भरतराम मीणा ने बताया कि थकान महससू होना, आंखों, नाखून, हथेलियों का फीका पड़ जाना, चक्कर आना, पढ़ाई और खेलकूद में मन नहीं लगना, उल्टी और जी मिचलाना भी एनिमिया के लक्षण है। उन्होंने कहा कि शक्ति दिवस पर आईएफए का सेवन करवाया जाता है, जिसके नियमित सेवन से मानकिस और शारीरिक विकास भी होता है। शक्ति दिवस पर अनिमिया संबंधित जागरूकता के लिए गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।
फोटो: पारगी पाड़ा काजलिया में एनिमिया की जांच करती सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी।