अजय कुमार सिंह
सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो प्रमुख
बाराबंकी
बहन की प्रताड़ना से फंदे पर लटकी युवती की मौत
बाराबंकी जिले के अंतर्गत थाना बड्डूपुर क्षेत्र के मसूदाबाद मजरे खिंझना गांव में पैसों को लेकर बहन की प्रताड़ना से तंग युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी। फंदे पर लटकने वाली युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। पिता की तहरीर पर मृतका की बहन व जीजा समेत तीन पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।
मसूदाबाद मजरे खिंझना गांव निवासी विपत के अनुसार उनकी 20 साल की पुत्री श्री देवी रविवार को घर पर ही थी। इस दौरान गांव निवासी कन्हैयालाल व उसकी पुत्री ने दूसरी बेटी की शादी में हुए खर्च को लेकर हुए हिसाब के बाद डेढ़ लाख रुपये की मांग की। इसे लेकर बहन व जीजा ने अपने एक परिचित रामनरेश के साथ मिलकर उसे इतना प्रताड़ित किया। कि शाम को आहत होकर श्री देवी ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। मृतका के पिता विपत की तहरीर पर उसके दामाद कन्हैयालाल, बेटी व राम नरेश पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।