रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
मिठाई फैक्ट्री के जमा गंदा पानी ने ली 7 वर्षीय बच्चे की जान
डुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र के आइबीपी के समीप वर्षों से
संचालित मिठाई निर्माण फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी को जमा करने हेतु खुले में बनाये गये गड्डा में डूबकर सोमवार को एक 7 वर्षीय बच्चे की
मौत हो गयी।काफी खोजबीन के बाद बच्चे को गड्डे से
रात्रि करीब 10 बजे निकाला गया जिसके बाद घटना
की जानकारी पुलिस को दी गयी।पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव की पोस्टमार्टम के लिए
मंगलवार को गिरिडीह भेज दिया।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।हालांकि मामले को रफादफा करने के लिए स्थानीय कुछ सफेदपोश आपाधापी शुरू कर दिया था ताकि कुछ मुआवजा राशि दिलाकर मामला सलटा दिया जाये लिए मृतक के पिता अवैध रूप से मिठाई निर्माण फैक्ट्री संचालित होने का आरोप लगाकर दोषी संचालक पर कठोर से
कठोर सजा देने की मांग स्थानीय पुलिस प्रशासन से की है।बताया जाता है कि आइबीपी निवासी शिवा महतो का पुत्र रवि कुमार महतो (7) सोमवार को दोपहर 3 बजे खेलने की बात कह घर से निकला लेकिन जब काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो
परिजनों ने खोजबीन शुरू की इसी क्रम में खुले में बने मिठाई निर्माण के गंदे पानी से भरे गहराई वाला गड्ढा में परिजनों व आसपास के लोगों ने खोजबीन शुरू की
जिसके बाद रात्रि करीब 10 बजे बच्चे का शव उक्त गड्ढे से बाहर निकाला गया।मृतक के पिता का कहना है कि अवैध रुप से संचालित इस मिठाई निर्माण फैक्ट्री से लोगों का जीना मुहाल हो गया है क्योंकि मिठाई निर्माण में प्रयुक्त पानी खुले में बने उक्त गड्ढे में जमा रहता है जिससे निकलने वाला बदबू से क्षेत्र के लोगों का खट्टा और सड़ांध दुर्गंध से रहना मुश्किल हो जाता है।बतांदें कि क्षेत्र में मिलावटी मिठाई,लड्डु एवं अन्य मिठाई निर्माण का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है हालांकि बीच बीच में ऐसे धंधेबाजों के खिलाफ तो कार्रवाई होती है लेकिन फिर चालू हो जाता है।डुमरी के निवर्तमान एसडीएम प्रेमलता मुर्मू गिरिडीह खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के साथ मिलकर क्षेत्र में संचालित मिठाई निर्माण फैक्ट्री,मिलावट मसाला निर्माण और प्रतिबंधित गुटखा बेचने एवं भंडारण करने वाले के विरूद्ध छापेमारी या सील अभियान समय अंतराल के बाद चलाती रहती थी।इधर घटना की खबर सुनकर
बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो मुखिया प्रतिनिधि निर्मल जायसवाल पुर्व मुखिया फलजीत महतो,प्रितम महतो,तुलसी साव,मिश्रीलाल महतो आदि शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दी।