हनुमान जयंती पर वानर को समाधी दी गई
कालन्द्री: करोडिया बांध के समीप बरलूट रोड पर वानर(बंदर) दुर्घटना हुई जिसका सूचना वन विभाग को दी गई। घटना स्थल पर वन विभाग से वनरक्षक सेसाराम व सुमन कुमारी ने पहुँच कर ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष कोंग्रेस महेंद्र सिंह गहलोत ने अपने फर्म हाऊस पर विधि विधान से समाधी दी गई। इस मौके नेहरू युवा मंडल अध्य्क्ष नटवरसिंह,सर्प मित्र मित्र वचनाराम मेघवाल, मंछाराम भील, भुराराम,जगदीश वादी,ने हनुमान जयंती के अवसर पर समाधी स्थल पर हनुमाजी की तस्वीर लगाकर पूजा अर्चना की गई।