औरैया में 10 मिनट खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेसः नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस को आउटर पर रोका गया, क्रासिंग बंद नहीं होने से कई ट्रेने प्रभावित।
औरैया में कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर वाहन चालकों की जल्दबाजी से क्रासिंग बंद नहीं हो सकी। जिससे नई दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस 10 मिनट तक खड़ी रही और पटना से नई दिल्ली जा रही नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस 20 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही। इसके पीछे आ रही 2 मालगाड़ियों को आउटर पर रोका गया। पुलिस के पहुंचने पर गेट बंद हुआ और ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।
सोमवर की सुबह 9.30 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निकालने के लिए गेट बंद किया जा रहा था। तभी वाहन सवार बीच में घुस गए और आवागमन चलता रहा। जब क्रासिंग बंद नहीं हो पाई तो ड्यूटी पर तैनात स्टेशन अधीक्षक ने वन्दे भारत को रेलवे स्टेशन पर और नई दिल्ली-पटना एक्सप्रेस को आउटर पर ही रोक दिया। आरपीएफ मौके पर पहुंची और गेट बंद कराया। तब ट्रेन आगे बढ़ पाई। लोगों का कहना है कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण ना होने से रेलवे क्रासिंग पर अक्सर जाम लगता है। राहगीर जाम में घंटों परेशान होते हैं।दिन भर जाम की स्थिति
स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस क्रासिंग पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। ट्रेनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है।
रिपोर्टर – अमरेंद्र कुमार