रिपोर्टर रवि भिवानी हरियाणा,
संपर्क सूत्र 8529944464,
(हरियाणा)
मुख्यमंत्री का ताजा बयान दुष्यंत चौटाला पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराएगी सरकार,
हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूटने के बाद दोनों ही पार्टियों के नेता एक- दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर जोरदार निशाना साधा है. बता दें कि भ्रष्टाचार को लेकर दोनों दलों के नेता एक- दूसरे पर जमकर सियासी निशाना साध रहे हैं!
अपने गिरेबान में झांके दुष्यंत
सीएम नायब सैनी ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों ने ही उनपर अंगुली उठाई है. ऐसे में उन्हें खुद के गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि उन्होंने क्या किया हैं और क्या नहीं किया है!
जिस तरह की बातें उनके अपने विधायकों ने कही हैं, जिन्होंने हमारे नहीं बल्कि उनके खिलाफ बोला है!
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुष्यंत को अपने विधायकों की बात को समझना चाहिए जिन्होंने भ्रष्टाचार से संबंधित कुछ बातें कही हैं! मुख्यमंत्री से पूछा गया था कि जेजेपी के शीर्ष नेता हाल के हफ्तों में अलग-अलग मोर्चों पर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पारदर्शिता के आधार पर काम करती है, चाहे वह पूर्व की मनोहर लाल सरकार हो या अब मेरे नेतृत्व वाली, भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं होगा.
हरियाणा में INLD ने जारी की दूसरी लिस्ट, 3 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
निश्चित तौर पर होगी जांच
CM ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी!
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार JJP विधायकों की ओर से चौटाला के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच कराएगी तो मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि अगर हमें कोई आवेदन मिलता है तो हम निश्चित तौर पर जांच कराएंगे!!