रिपोर्टर:अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
डुमरी पुलिस ने छापामारी कर कई किलो जावा महुआ बरामद किया
डुमरी:डुमरी पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के कल्हाबार गांव के एक महुआ शराब भट्ठी पर छापेमारी कर कई किलो जावा महुआ और शराब बरामद किया। पुलिस की छापेमारी से पहले भट्ठी संचालक फरार हो गया। इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर महुआ शराब भट्ठी का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी प्रिनन के नेतृत्व में पुलिस बल उक्त भट्ठी में छापेमारी कर लगभग एक क्विंटल जावा महुआ और 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया। पुलिस ने मौके पर ही बरामद जावा महुआ,महुआ शराब सहित भटठी को नष्ट कर दिया गया।