रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
पारसनाथ महाविद्यालय में प्लास्टिक मुक्त जागरूकता का हुआ आयोजन
डुमरी:पारसनाथ महाविद्यालय इसरीबाजार में सोमवार को प्लास्टिक मुक्त भारत विषय पर जागरूकता संगोष्ठी सह क्युज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।संचालन एनएसएस पदाधिकारी डॉ शशि भूषण ने किया।उन्होंने प्लास्टिक से पृथ्वी पर होने वाले नुकसान को विस्तार से बतलाया.कहा कि मनुष्य जिस रफ्तार से प्लास्टिक का उपयोग कर रहा है वह धरती के लिए और मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा है.अधिक पेड़ पौधे लगाकर पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सकता है वहीं प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति जब बाजार जाए साथ में एक थैला लेकर चले और सामग्री को उस थैला में लेकर घर वापस आए,आज कोई भी सामान प्लास्टिक में लेकर जहां-तहां फेंक देते हैं जो पानी के बह कर नदी नालों के माध्यम से जलाशयों में जाता है जिससे वह ना सड़ता है और ना ही गलता है जबकि मिट्टी में दबने से मिट्टी में पानी का रिसाव कम कर देता है और बहुत लंबे समय तक वह जल के रिसाव को धरती से बंद कर देता है जो धरती के लिए नुकसानदेह है इसलिए हमें जितना भी प्लास्टिक है उसे डिस्ट्रॉय कर देना चाहिए नहीं तो वही प्लास्टिक को पशु भोजन के रूप में ले लेते हैं और उसके पेट में जाकर वह खतरनाक बीमारी पैदा करता है और समय रहते पशु काल के गाल में समा जाते हैं कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने भी अपना विचार रखा,इस दौरान क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में
यशवंत सिन्हा,योगेश प्रसाद,मौलाना इसरायल,कुबेर प्रसाद,मोहम्मद आसीफ,मेघलाल महतो,डेगनारायण महतो आदि उपस्थित थे।