आईआरसीए में स्थापना दिवस मनाया गया
कालन्द्री: ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान 22 वी स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष रामेस्वर लाल विश्नोई के मार्ग दर्शन में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे धार्मिक व सार्वजनिक चयनित स्थानों लगाए गए व उनके नियमित पानी की व्यवस्था भी की गई। एवं नशा मुक्ति केंद्र परिचर में पौधे रोपे गए। इस अवसर पर परियोजना समन्वयक सीताराम सारण
स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाराम घांची, मोतीलाल रांगी, यूथ जिला उपाध्यक्ष महेंद्र धवल,ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह गहलोत,नेहरु युवा मंडल अध्य्क्ष नटवरसिंह,सर्प मित्र वचनाराम मेघवाल,हीरालाल,भंवर,मंछाराम भील,अनिल, रुद्र सिह,ने संस्थान का स्थापना दिवस को पर्यावरण और जीवदया के रूप में मनाया गया।