रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
तनिशा रही अपने विद्यालय में टॉपर
डुमरी:मौजीलाल साहु उच्च विद्यालय निमियाघाट के टॉप दस विधार्थियों में आठ छात्राओं ने स्थान बनाया रखा है। विधालय में कुल 149 छात्र छात्राओं में से शत् प्रतिशत सफल रहे।जिसमे से प्रथम स्थान में तनिशा कुमारी 462 अंक 92.40 फिसदी,द्वितीय स्थान अजय कुमार 459 अंक 91.80 फिसदी, तृतीय स्थान अवंतिका कुमारी 458 अंक 91.60 फिसदी, चौथे स्थान विशाल कुमार 457 अंक 91.40 फिसदी,पांचवें स्थान बेबो कुमारी 456 अंक 91.20 फिसदी, छठे स्थान खुशी कुमारी 445 अंक 89 फिसदी, सातवें स्थान माया कुमारी 443 अंक 88.60 फिसदी, आठवें स्थान रीना कुमारी 442 अंक 88.40 फिसदी, नौवें स्थान पूजा कुमारी 440 अंक 88 फिसदी, दसवें स्थान पर अजमेरी फातिमा 436 अंक 87.20 फिसदी के साथ अपने आपने परिवार व विधालय के नाम रोशन किया है। विधालय के प्रधानाध्यापक जागेश्वर महतो ने मैट्रिक में सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के लिए आप सब नियमित पढ़ाई करते रहे ओर अपने माता-पिता सहित जिला एवं राज्य का नाम रोशन करें।