रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरी के विवेक को जिले मे 7वां रैंक
डुमरी:उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरी के छात्र विवेक कुमार मंडल ने मैट्रिक की परीक्षा में जिला में सातवां स्थान हासिल किया है। उसे 95 प्रतिशत अंक मिले हैं। विवेक के पिता दिलीप मंडल व्यवसायी और माता गृहणी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश महतो ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरी के छात्र-छात्राओं का कुल उत्तीर्ण 91 फिसदी रहा। इस परीक्षा में विद्यालय के 114 विद्यार्थियों ने प्रथम, 82 विद्यार्थियों ने द्वितीय और 5 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। तन्नु कुमारी ने 93.80 फिसदी,कुमकुम कुमारी ने 93.60 फिसदी,अनमोल कुमार वर्मा ने 92.40 फिसदी,कोमल कुमारी ने 91.20 फिसदी, साजन कुमार ठाकुर ने 89.60 फिसदी, चांदनी कुमारी ने 87.40 फिसदी, गौरी कुमारी ने 86.80 फिसदी, गौतम राम ने 86.60 फिसदी और आशिया परवीन ने 86 फिसदी अंक हासिल कर अपने विधालय,परिवार का नाम रोशन किया है।














Leave a Reply