अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
वन विभाग की बड़ी कार्यवाही
गाडरवारा वनमण्डल अधिकारी नरसिंहपुर के निर्देशन में उप – वनमण्डल अधिकारी गाडरवारा सुनील वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी गाडरवारा अरविंद अहिरवार के मार्गदर्शन में 19/04/2024 की दरम्यानी रात में मुखबिर की सूचना के अनुसार वन अमला द्वारा रात्री गश्त करते समय 7:30 बजे एक बिना नम्बर की ट्रेक्टर-ट्राली फार्मट्रेक रंग नीला आम की लकड़ी से भरा हुआ एवं हाईड्रा क्रमांक MP-49-D-1083 मौके पर लकड़ी भरते हुआ, गाडरवारा से कान्हरगांव मार्ग पर पकड़ा गया। मौके पर वृक्ष कटाई एवं लकड़ी परिवहन के वाहन चालको के पास किसी प्रकार के वैध कागजाद नहीं पाये जाने पर वन अमला द्वारा ट्रेक्टर-ट्राली लकड़ी सहित एवं हाईड्रा को मौके से जप्त कर वन अपराध क्रमांक 34567 / 21 दिनांक 19/04/2024 कायम कर दोनों वाहनों को गाडरवारा डिपो में अपनी सुपुर्दगी में खड़ा किया गया है। आरोपियों के नाम वाहन चालक हरिशंकर सरमन यादव उम्र 32 वर्ष, साकिन बरेली (कठौतिया ), प्रीतम वल्द हिम्मा धानक उम्र 34 वर्ष, साकिन बोदरी (बगदरा) जिला नरसिंहपुर म.प्र. के है । उक्त कार्यवाही में वन अमला की टीम में मनीष कुमार तिवारी वनरक्षक, सचिन कटारे वनरक्षक, सतीश शर्मा वनरक्षक, उमेश ठाकुर वनरक्षक, दिलीप कौरव वनरक्षक, सोनू टेकाम वनरक्षक, नारायण वर्मा वाहन चालक शा. वाहन क्रं. MP-02-AV-1227 का विशेष सहयोग रहा जांच जारी है l