अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
ममता मयी दरबार से निकला जवारे विसर्जन जुलूस
गाडरवारा । ममता मयी दरबार में चैत्र नवरात्रि पर्व माता रानी के भक्तों ने श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मनाया । स्थानीय शक्तिचौक से महाराष्ट्र से आए हुए ढोल बैंड बाजो के साथ विशाल जवारे विसर्जन का जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से निकला जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया । सैकड़ो की संख्या में भक्तजन श्रद्धा भाव के साथ जुलूस में माता रानी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे
महाराष्ट्र से आए हुए ढोल एवं बैंड ने नगर के लोगों का मनमोह लिया , जुलूस के दौरान स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा बेहतर सहयोग किया गया ।