Advertisement

गिरिडीह – दूध वाहन अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे चार लोगों को ली अपने चपेट में

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह

 

दूध वाहन अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे चार लोगों को ली अपने चपेट में

डुमरी:मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर के समीप शनिवार को एक वाहन अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे 4 लोगों को अपने चपेट में ले लिया साथ ही वाहन भी पलट गया।घटना में वाहन चालक को मामूली चोंट आई वहीं वाहन द्वारा अपने चपेट में लिये गये चार लोगों में एक की मौत धनबाद में इलाज के दौरान हो गई जबकि तीन अन्य लोग इलाजरत है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन नाबालिग चला रहा था जो वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारते हुए वाहन भी पलट गया।बताया जाता है कि छछन्दो पंचायत के आदिवासी बाहुल्य गांव बिरहोर गढा गांव
निवासी चमटु टुडू,रुपलाल टुडू,भिमलाल सोरेन और शिकारी मांझी एक साथ पैदल चैनपुर मजदूरी के लिए जा रहे थे की पीछे से आ रही दूध वाहन अनियंत्रित होकर सभी को अपने चपेट में ले लिया साथ ही वाहन भी अनियंत्रित होकर पलट गया।घटना में पैदल चल रहे चारो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए प्रभु मांझी का पुत्र चमटु टुडु को धनबाद रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी वहीं वाहन मालिक सह चालक डुमरी निवासी अधीर बरनवाल व उसका पुत्र अमन कुमार को मामूली चोट आई।घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!