• ट्रैक्टर की टक्कर से मजदूर की मौत,परिजनों ने मालिक पर लगाया बेटे की हत्या के बाद लाश फेंकने का लगाया आरोप।
पुलिस ने हिरासत में लिया. बिधूना के असजना में गुरुवार की रात ट्रैक्टर की टक्कर लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे शव पड़ा देख तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक और उसके पुत्र पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मजदूर की पत्नी की तहरीर पर ट्रैक्टर मालिक और उसके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही ट्रैक्टर मालिक और उसके पुत्र को हिरासत में ले लिया।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह असजना निवासी कल्लू उर्फ जितेन्द्र विनोद को अपने ट्रैक्टर पर थ्रेसर की कटाई के लिए लिए लेकर गये थे। खेतों में थ्रेसर की कटाई के बाद रात लगभग 11 बजे करीब गेहूं घर पर उतारने के बाद ट्रैक्टर चालाक प्रांशू पुत्र जितेंद्र ने बिना हॉर्न दिए ट्रैक्टर आगे चला दिया। जिससे विनोद की दबने से मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर लगभग चार घंटे बाद शव को उठाकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया दिया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया सीओ अशोक कुमार ने बताया कि शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई तो ट्रैक्टर की टक्कर लगने मौत होने पुष्टि हुई है। युवक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के भेजा जा चुका है ।