रिपोर्टर रवि भिवानी हरियाणा,
संपर्क सूत्र 8529944464
हरियाणा राजस्थान के बॉर्डर पर अचानक जमीन में धंसी 80 फुट की एक बीघा जमीन!
राजस्थान में अचानक 80 फीट तक धंसी 1 बीघा जमीन सूत्रों के अनुसार बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील के गांव सहजरासर गांव से ढाणी भोपालराम रोड़ पर रात को लगभग एक बीघा से ज्यादा ज़मीन 80 फीट तक नीचे अचानक धंस गई। भू वैज्ञानिकों के अनुसार प्रतीत होता है कि यहां कोई कुआं था जिसके कारण जमीन धंस गई हैं!