रिपोर्टर प्रशांत शाक्य
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
प्रशासन की सक्रियता से टला बड़ा हादसा
लहार..गुरुवार को दोपहर में बड़ागांव दबोह में लगभग 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल में भयानक आग लग गई .. कुछ ही समय में अग्नि ने वीभत्स रूप धारण कर लिया एवं देखते ही देखते आसपास के लगे गांव जिनमे बिदरा , कुर्थर,बड़ागांव एवं कंसल हवा के रुख के साथ बढ़ती हुई अग्नि की चपेट में आ सकते थे। नायब तहसीलदार शर्मा के द्वारा प्राथमिक स्तर पर फायर ब्रिगेड दाबोह को मौका स्थल पर भेज कर आग पर नियंत्रण करने के प्रयास किए गए परंतु तब तक आग बहुत बढ़ चुकी थी एवं लगातार लगे हुए गांवों की ओर बढ़ रही थी इसी क्रम में नायव तहसीलदार रमाशंकर शर्मा दबोह के द्वारा तत्काल एसडीएम विजय यादव को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई एवं आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया जिस पर एसडीएम ने मौके की संपूर्ण स्थिति का दूरभाष पर जायजा लिया एवं तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर पालिका सीएमओ लहार , एवं सीएमओ रोन को तत्काल निर्देश देते हुए तीनो फायर ब्रिगेड को तत्काल बड़ागांव के लिए रवाना कराया तहसीलदार डॉक्टर उदय जाटव को भी एसडीएम के द्वारा तत्काल निर्देशित करते हुए मौका स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए , दबोह में उक्त घटना के समय तकनीकी कारणों की वजह से विद्युत व्यवस्था भी बंद थी जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम के द्वारा AE. दवोह को निर्देशित करते हुए कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति को सुचारु करने के निर्देश दिए ताकि यदि फायर ब्रिगेड मशीनों में पानी की आवश्यकता पड़ती है तो विद्युत मोटर से तत्काल मशीनों को रिफिल कर आग पर काबू किया जा सके। चार से पांच फायर ब्रिगेड मशीनों की सहायता से कुछ ही घंटो में बेकाबू आग पर मशीनों द्वारा नियंत्रित पा लिया गया। फसल हानि के लिए एसडीएम ने नायब तहसीलदार शर्मा को निर्देशित किया है कि वह मौका स्थल पर पटवारी को भेज कर फसल के नुकसान पूर्ति के लिए आरबीसी 6(4 )के प्रावधानों के तहत प्रकरण को शीघ्रता से प्रेषित करें उक्त कार्य के लिए एसडीएम ने सभी अधिकारियों की तत्परता के लिए बधाई दी। एवं सभी नगर परिषदों को निर्देशित किया है कि वह आगामी 10 से 15 दिनों में जब तक की फसल नहीं कट जाती है सभी फायर ब्रिगेड को 24 ×7 अलर्ट पर रखें।