रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन का शुमार देश के चुनिंदा स्टेशनों में होता है, रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह पैसा देश की आम जनता के टैक्स से इकट्ठा किया जाता है परंतु यदि इसका फायदा आमजन को न मिले तो ऐसी व्यवस्था का कोई मतलब नही रहता है। पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन का दौरा करते हुए हमने पाया कि एसपी वेटिंग रूम खस्ता हालत में है, दरवाजा लगातार खुला रहता है और गंदगी,मच्छरों से यात्रियों को बहुत दिक्कत हो रही थी। बिजली स्वचालित सीढियां बंद पड़ी थी जिसके चलते सीनियर सिटीजन को बहुत मुश्किल आ रही थी। इसके अलावा स्टेशन सभी तरफ से खुला हुआ है जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नही है। एक और हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री और रेल मंत्री भारतीय रेल को विश्व स्तरीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं परन्तु धरातल पर स्थिति जस की तस है।