रिपोर्टर – अमरेंद्र कुमार बिधूना औरैया
बिधूना: महिला को दी जान से मारने की धमकी. बिधूना निवासी खरगपुर ताजपुर बिधूना निवासी बबलू और किशन पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप
रिपोर्ट दर्ज के लिए तहरीर दे कार्यवाही के मांग के साथ ही पुलिस से अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई । गांव खरगपुर ताजपुर निवासी महिला आशा देवी W/o सुन्दर सिंह 18/04/2024 को अपनी पुत्री के साथ बिधूना थाने पहुंची । महिला ने थाने मे तहरीर देके बताया कि वह एक विधवा हैं और अपनी एक पुत्री के साथ रहती हैं। महिला ने आरोप लगाया कि 17/04/204 को शाम 7 बजे वह अपनी पुत्री के साथ बैठी हुई थी । तभी बबलू पुत्र जगमोहन सिंह और किशन पुत्र बबलू महिला के घर आके गोबर फेंका गंदी गंदी गालियां दी जान से भी मारने की धमकी दी महिला को घर से निकाल कर कब्जा करने को कहा इससे महिला और उसकी पुत्री दोनो दहशत में हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। बिधूना थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच पडताल कराई जायेगी। यदि जांच मे आरोप सिद्व होता है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।