जगन्नाथ पासवान हजारीबाग
हजारीबाग के पदमा प्रखंड के सभी गांव में रामनवमी का झांकी बड़ी धूमधाम से निकला लोग प्रभु श्री राम की उद्घोष करते हुए जुलूस में शामिल हुए और अखाड़ा तक पहुंचेपरम्परा गत राम नवमी पदमा छेत्र में धूम धाम से और पूरे भा ईचारगी के साथ मनाया गया।इस मौके पर बजरंग बली नारो से प्रखंड गूंज उठा ।इस मौके जुलूस के शक्ल में प्रमपारा के अनुसार युवाओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और लोगो का मन जीत लिया ।