Advertisement

ललितपुर –चैत्र नवरात्रि के नवमी के दिन कस्बे में निकले जवारे

www. Satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि 17/04/2024 

जिला ललितपुर 

जगह बानपुर 

चैत्र नवरात्रि के नवमी के दिन कस्बे में निकले जवारे

नौ दिन से व्रत कर रहे श्रद्धालुओं ने जवारे देख किया भोजन ग्रहण

www. Satyarath.comललितपुर/बानपुर । कस्बा बानपुर में चैत्र नवरात्रि पर्व के समापन पर जवारों का विसर्जन किया गया।नवरात्र में लोग अपने घरों में जवारें रखकर नौ दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। पंचमी व अष्टमी पर महाआरती की जाती व नवमी के दिन जवारों का विसर्जन किया जाता है। कस्बा बानपुर में बुधवार को जवारों का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान सबसे आगे गायक ढोल नगड़िया के साथ भजन गायन करते हुए चल रहे थे व पीछे महिलाएं अपने सिर पर जवारों के घट लेकर चल रहीं थीं। कस्बा के सभी स्थानों से जवारे लेकर श्रद्धालु बानपुर बस स्टैंड के पास स्थित हरदौल के चबूतरे के पास पहुंचे। जहां से पूजा अर्चना व परिक्रमा कर मुख्य बाजार किले का मैदान होते हुए ढिमरौला मुहल्ला स्थित देवीजी मंदिर जाकर माता को जवारे अर्पित कर सुख समृद्धि की प्रार्थना करते हैं । पर्व को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।

www. Satyarath.comसत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!