जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने कोतवाली में देर शाम लोकसभा मछलीशहर से सपा उम्मीदवार प्रिया सरोज के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। उन पर बिना अनुमति मड़ियाहूं गांधी तिराहे पर नुक्कड़ सभा करने व ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने का आरोप है। उड़न दस्ता टीम ने बिना अनुमति नुक्कड़ सभा करने व ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। जिस पर मडियाहूं पुलिस ने प्रिया सरोज व उनके समर्थकों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा पंजीकृत किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज पर बिना अनुमति के जगह- जगह नुक्कड़ सभा करने व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
जौनपुर-मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज पर आचार संहिता उलंघन करने पर मुकदमा दर्ज।















Leave a Reply