दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
पंजाब के मुकेरियां पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफतार किया
पंजाब के माननीय सुरिन्द्र लांबा आईपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान होशियारपुर के निर्देशानुसार एवं सरबजीत सिंह एसपी इन्वेस्टिगेशन होशियारपुर एवं विपन कुमार डीएसपी मुकेरियां जी के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मुख्य थाना पुलिस के नेतृत्व में मुकेरियां पुलिस द्वारा चेकिंग की गई केस नंबर 51 दिनांक 15/4/2024 को विशाल फार्म मुकेरियां के पास से संदिग्ध व्यक्ति नेकराम पुत्र करतार चंद निवासी डमटाल थाना डमटाल ज़िला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 अवैध हथियार (देसी कट्टा) बरामद किया गया थाना मुकेरियां मे शस्त्र अधिनियम 54-59 दर्ज किया गया है आरोपी को अदालत पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर आरोपी को पिछली कड़ियां पता लगाया जा है


















Leave a Reply