Advertisement

लुधियाना में एनकाउंटर, 3 आतंकी काबू, भारी मात्रा में हथियार बरामद

लुधियाना में एनकाउंटर, 3 आतंकी काबू, भारी मात्रा में हथियार बरामद

लुधियाना (पंकज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ़):

एक बड़ी खबर पंजाब के लुधियाना से सामने आ रही है। शहर में वीरवार को सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई, जब लुधियाना पुलिस की टीम का एक आतंकवादी के साथ आमना-सामना हो गया। बताया जा रहा है कि लुधियाना में पुलिस और आतंकी के बीच एनकाऊंटर हुआ है, जिसमें दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलने की सूचना है। जानकारी अनुसार लाडोवाल टोल प्लाजा के पास एक आतंकी मुठभेड़ हुई है, जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग की सूचना है। जैसे ही सूचना मिली, लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षा बलों ने कब्ज़े में ले लिया है। फायरिंग की आवाज़ें सुनाई देने पर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिली है कि पुलिस ने मौके से 2 हेंड ग्रेनेड, 4 पिस्टल और 50 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं।


जानकारी के मुताबिक पुलिस और आतंकवादी के बीच मुठभेड़ जारी है और हालात पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।घटना को लेकर प्रशासन ने अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और अधिक जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है।मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को गोलियां लगने की सूचना है, जिसमें एक की हालत गंभीर है, जबकि तीसरा आरोपी भी घायल है। आरोपियों के 3 अन्य साथियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसके बाद आज पुलिस को उक्त बदमाशों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया गया।
पुलिस हर पहलू पर जांच की जारहे की इनके तार कहा कहा पर जुड़े हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!