रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
जिला – मंदसौर
– संजीत: चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम संजीत फोसरी में भक्तजनो ने प्रतिवर्षानुसार माता फोसरी को 101 मीटर की चुनर चढाई, चुनर यात्रा ग्राम के श्री चारभुजा नाथ मंदीर से प्रारंभ होकर ग्राम के प्रमुख मार्गों से होकर माता फोसरी के मंदीर पहुंची । यहां माता को चुनर चढ़ाने के बाद महाआरती और प्रसादी का आयोजन हुआ।