प्रभु “श्री राम” के रंगों में रंगा पंजाब का फगवाड़ा शहर, “जय श्री राम” की हर तरफ गूँजी आवाज़
रिपोर्टर
तरनप्रीत सिंह
फगवाड़ा /पंजाब
पंजाब के कपूरथला जिला के फगवाड़ा शहर में शिवसेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ की ओर से श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, यह शोभा यात्रा मंदिर श्री मोनी बाबा जी, दाना मंडी से आरंभ होकर विभिन्न बाजारों से होती हुई वापस श्री मोनी बाबा ज़ी मंदिर संपन्न हुई, इस शोभा यात्रा में भारी संख्या में राम भक्तों के अलावा शहर के समूह राजनीतिक सामाजिक धार्मिक आगू भी शामिल हुए, भगवान श्री राम जी की सुंदर पालकी को फगवाड़ा पुलिस की टुकड़ी की ओर से सलामी भी दी गई, इस शोभा यात्रा का हर जगह भवय स्वागत किया गया, शहर के समूह बाजारों में अलग-अलग प्रकार के लंगरो का इंतजाम किया गया और आई हुई सभी उच्च शख्सियतों क़ो सम्मानित भी किया गया, इस अवसर पर राम भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला, इसी बीच सुरक्षा को लेकर फगवाड़ा प्रशासन की ओर से सख्त इंतजाम भी किए गए, इस शोभा यात्रा में ख़ास तोर पर केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश अपनी पत्नी अनीता सोम प्रकाश साथ शामिल हुए औऱ श्री रामनवमी के शुभ अवसर की बधाई दी