रिपोर्टर रवि भिवानी,हरियाणा
संपर्क सूत्र 85299 44464
भिवानी
महम भिवानी गेट दिनदहाड़े चली गोली एक की मौत एक घायल!
महम में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने दो लोगों पर गोलियां चलाई हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को पीजीआई में भर्ती कर दिया गया है
यह घटना महम के भिवानी स्टैंड की है मामले की पूरी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत्यु की पहचान की मृतक निंदाना गांव निवासी वजीर के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वजीर का बेटा अशोक डीसी गैंग का सदस्यह है ऐसी आकांक्षा जताई जा रही है की रंजिश के तहत वजीर की हत्या की गई है जब वजीर महल स्थित भिवानी स्टैंड पर दुकान पर बैठे हुए थे इसी दौरान एक बाइक पर करीब दो युवक आए आते ही उन्हें अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी इसी दौरान एक गोली बबलू को जा लगी वजीर पर कई गोलियां बरसाई गई घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए इस घटना के बाद आसपास के लोगों की जमा भीड़ ने उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल कर दिया डॉक्टर ने वर्जित को मृत घोषित कर दिया जबकि बबलू गंभीर रूप से घायल होते हुए पीजीआई में भेज दिया गया!


















Leave a Reply