वन विभाग की बड़ी कार्यवाही
शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव कि रिपोर्ट
शहडोल जिले मे जब से वन मंडल अधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा पन्द्रे जी कमान संभाले हैं एवं जब से आए हैं तब से अवैध कारोबारो पर कार्यवाही होने लगी है इसी क्रम में मुख्य वन संरक्षक वन व्रत शहडोल श्री एल एल उइके के निर्देशन पर वन मंडल अधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा जी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 14.4.2024 को वन मंडल स्तरीय गठित S,T,S टीम द्वारा गस्ती के दौरान बजे अमरकंटक रोड पर OPM अमलाई के पास एक वाहन पिकअप क्रमांक BR29GA6759 को वनोपज नीलगिरी का परिवहन करते रोका गया वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मिथुन सिंह पिता राम सजीवन सिंह गोड उम्र 23 वर्ष साकिन पथरहटा थाना ब्योहारी बताया गया वाहन चालक के द्वारा वनोपज के परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जिसे जप्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय कैंपस में खड़ा कराया गया है
इसी प्रकार दिनांक 14 ,4, 24 की दरमियांनी रात्रि लगभग 2:00 वन परिक्षेत्र बुढार के जामुडी तिराहा के समीप एक वाहन ट्रक क्रमांक MP19 HA 3571 को रुकवाया गया जो रुकवाने पर नहीं रुका जिसका पीछा करने पर ओरिएंट पेपर मिल अमलाई के पास गेट के सामने एसटीएफ की टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देकर वाहन को चालक एवं मवेशी सहित पकड़ा गया वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद सलीम उम्र 32 वर्ष निवासी केशवाही बताया गया वाहन की चेकिंग करने पर वाहन में मवेशी पाए गए ड्राइवर सहित मवेशी परिवहन की जाने वाली वाहन को जप्त कर थाना बुढार के सुपुर्द कराया गया है
इसी प्रकार गश्ती करते रात्रि लगभग 4:10 वन परिक्षेत्र बुढार अंतर्गत ग्राम छीरहटी के निकट एक वाहन पिकअप MP18ZC3318 को वनोपज नीलगिरी का परिवहन करते पकड़ा गया चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम लोकेश सिंह पिता हरिहर सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी जवारी थाना खैरहा एवं वनोपज को जवारी से ओपीएम अमलाई से परिवहन करना बताया गया वाहन चालक के द्वारा वनोपज के परिवहन संबंधित किसी प्रकार के कोई भी वैद दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए
गस्ती के दौरान रात्रि लगभग 4:50 वन परीक्षेत बुढार अंतर्गत ग्राम छिरहटी में एक वाहन मेटाडोर ट्रक क्रमांक MP09GF9427 को वनोपज नीलगिरी का परिवहन करते पकड़ा गया वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद सोहराब पिता महरूम मोहम्मद शहजाद उम्र 38 वर्ष साकिन साबो बस्ती थाना अमलाई एवं वनोपज को भोजरी से ओपीएम अमलाई परिवहन करने बताया गया है वाहन चालक के द्वारा वनोपज के परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए
इसी दौरान गस्ती के दौरान रात्रि लगभग 4:30 बजे वन परिक्षेत्र बुढार अंतर्गत ग्राम छिरहटी मैं एक वाहन मेटाडोर ट्रक क्रमांक MP65GA2580 को वनोपज नीलगिरी का परिवहन करते पकड़ा गया वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मूरत यादव पिता कबीर दिन यादव उम्र 28 वर्ष साकिन कोदइली थाना अनूपपुर एव वनोपज को देवरा पुष्पराजगढ़ से ओपीएम अमलाई परिवहन करना बताया गया वाहन चालक के द्वारा वनोपज के परिवहन से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए उक्त तीनों वाहनों को जप्त कर वन चौकी हरदी मे खड़ा कराया गया है
उक्त कार्यवाही में एस,टी,एस प्रभारी श्री कमला प्रसाद वर्मा वनपाल बुढार जेपी मोर कार्यवाहक वनपाल श्री सुरेश बैगा वनरक्षक एवं वाहन चालक मोहम्मद इजहार खान की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही