सत्यार्थ न्यूज़ रिपोटर मनोज मुंधड़ा
जनपद श्री डूंगरगढ़
15 अप्रैल 2024
• देशभर में आई०पी०एल० का रोमांच अपने पूरे परवान पर है।
• फल–फूल रहा सट्टे का कारोबार , एक आरोपी गिरफ्तार।

श्री डूंगरगढ़,आई०पी०एल० के बीच सट्टे का कारोबार भी बड़े स्तर पर चल रहा है। बीते दिनों गश्त के दौरान श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक दुकान पर एक युवक के पास से करोड़ों का हिसाब किताब मिला था लेकिन युवक भाग गया। जिस पर पुलिस टीम ने आज कार्रवाई करते हुए पांच करोड़ के हिसाब किताब के मामले में सुरेश कुमार सिंधी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुछताछ की जा रही है। बता दे कि 30 मार्च को युवक के पास से करोड़ों का हिसाब किताब पकड़ा था।

















Leave a Reply