रिपोटर मनोज मुंधड़ा
जनपद श्री डुंगरगढ
{दिनाक 15/04/2024}
• 36 साल से भगोड़ा केसीएफ का आतंकी परमिंदर जालंधर से गिरफ्तार।
• 1984 के दौर में था सक्रिय ।
आतंकवादी खालिस्तानी कमांडो फोर्स का सक्रिय सदस्य था। आदमपुर के पास गांव डींगरियां में छिपा था, जालंधर पुलिस ने गुप्त सूचना पर पकड़ा है।
पंजाब के जालंधर पुलिस ने 1984 के आतंकवाद के दौर में सक्रिय रहे आतंकी परमिंदर सिंह राणा को रविवार को आदमपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खालिस्तानी कमांडो फोर्स (केसीएफ) के चीफ सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा का राइट हैंड है। कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 57 साल के आतंकी राणा को गांव डींगरियां से दबोचा।इससे पहले आतंकी को तब पकड़ा गया था, जब उसकी उम्र महज 17 साल की थी। राणा को उसी थाने की पुलिस ने पकड़ा, जिस थाने की पुलिस ने उसे पकड़ा था। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
राणा पर आतंकवाद के दौरान आठ केस दर्ज हुए थे। इनमें से एक यही केस पेंडिंग था। आतंकी राणा से 1984 में एक इटली में बनी स्टेन गन बरामद हुई थी। नाबालिग होने के कारण राणा को जमानत मिलते ही वह फरार हो गया था, जबकि पुलिस ने जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में फाइल कर दी थी। कोर्ट ने 4 मई 1988 को राणा को भगोड़ा घोषित कर दिया था
राजस्थान चला गया था परिवार।आदमपुर में रहने वाला परिवार 1988 के बाद अंडरग्राउंड हो गया था। राणा ने माना कि उसका परिवार उसे राजस्थान ले गया था। वहां पर जमीन खरीदकर खेती शुरू कर ली थी।