कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग कुरवाई विदिशा
थाना कुरवाई पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया अंधे कत्ल का पर्दाफास, 04 आरोपीगणो को गिरफ्तार 02 फरार
अवैध सबंधों के कारण की गई हत्या
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 13.04.2024 को रात्रि के 9 बजे सूचना कर्ता ममता बाई बागडी निवासी माता बाग कुरवाई ने रिपोर्ट किया कि मेरा भाई ऊदल बागडी दिनाँक 11.04.2024 से लापता है रिपोर्ट पर थाना कुरवाई में गुम इसान कायम कर जाँच में लिया गया दौराने गुम इसान जाँच पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उदल बागडी का सालेहा बी के यहा आना जाना था विगत कई वर्षो से इनके अवैध संबंध थे पूर्व में यह दोनो भागे भी थे । उनके परिवार जनो द्रारा मारने की शंका जाहिर की मौके पर मुस्ताक की पत्नी सालेहा कुरैशी से सघन पूछताछ किया तो उसके द्वारा बताया गया ईद की रात 11.00 बजे मैने ऊदल को फोन कर घर बुलाया था । घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी और शव बोरे में भरकर जरगुआ नाले में पुलिया के पास फेक दिया है मौके पर जाकर ऊदल बागडी के शव को दस्तयाव किया सूचना से वरिष्ठ अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया, परिजनो की रिपोर्ट पर से थाना कुरवाई मे आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्र. 162/24 धारा 302 ,201 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक शुक्ला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत चौबे के मार्ग दर्शन मे एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कुरवाई श्री मनीष राज के नेतृत्व मे आरोपीगणो की पतारसी मे टीमो को गठित कर रवाना किया गया, कुरवाई के आसपास रवाना सुदा टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो एवं मुखबिरो द्वारा सूचना प्राप्त हुई की CCTV फुटेज मे मृतक के शव को आरोपी द्वारा ले जाते हुए देखा गया , श्रीमान एसडीओपी महोदय के आदेशानुसार तत्काल सभी टीम कुरवाई के आसपास रवाना हुई, । आरोपीगणो को कस्बा कुरवाई से गिरफ्तार किया गया आरोपीगणो से मुताबिक धारा 27 भा.सा.अधि. के मेमो. के साक्ष्य जप्त किये गये। आरोपीगण द्वारा अपराध धारा 302,201 भादवि के तहत अपराध घटित करने पर आरोपीगणो की गिरफ्तार किया गया। जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।
घटना के आरोपीगण :-
1. सालेहा पत्नी मुस्तफा खान निवासी वार्ड 02 कुरवाई
2. जावेद पिता साबिर खान निवासी वार्ड 02 कुरवाई
3.भूरा उर्फ आसिफ खान पिता अकील खान निवासी वार्ड 03 कुरवाई
4. साबिर खान पिता मोहम्मद खान निवासी वार्ड 02 कुरवाई
दो अन्य आरोपी फरार है जिन्हें शीघ्र पकड़ लिया जायेगा ।
महत्वपूर्ण योगदान:- श्री मनीष राज SDOP कुरवाई, निरी. राजकुमार यादव ,निरी. विमलेश राय ,उ नि ऋतुराज सिंह,उनि0 लाल वहादुर सिह , उनि0 पूजा रावत सउनि0 शंकर दयाल यादव , सउनि0 संतोष भार्गव , सउनि0 ओमप्रकाश रघुवंशी, प्र.आर. 93 योगेन्द्र सिह प्र.आऱ. 258 शेरसिह रघुवंशी , प्र.आऱ. 282 दिव्यक्रान्ति भार्गव , प्र.आऱ. 131 वीरेन्द्र परमार .प्र.आर. 517 संजय जादौन , प्र.आ. पंकज चौवे आर0 331 इन्द्राज सिह आर0 264 अनिदेश आर0 भानू ,आर0 वीरेन्द्र, आर0 465 अमित , आर0 310 नीरज , आर0 दिनेश श्रीवास ,आर0 621 महेश गुर्जर महिला आर0 122 दीक्षा ,महिला आर0 544 डिम्पी ,आर0 940 नीलेश आर0 जितेन्द्र कौरव , आर0 चालक पुष्पेन्द्र
थाना प्रभारी पठारी एव उनका स्टाप थाना पथरिया व उनका स्टाप
:- साइबर सेल टीम विदिशा, एफ़एसएल टीम विदिशा की मुख्य भूमिका रही ।
प्रेषक-
मनीष राज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुरवाई जिला विदिशा