रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा
डुमरी:एसपी गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला परिवहन के रोकथाम हेतु निर्देशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान रविवार की सुबह जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के निकट में कोयला लदा एक ट्रक संख्या जेएच 10बीएच 3273 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में डुमरी थाना के द्वारा पकड़ा गया उक्त ट्रक में लोड कोयला के संबंध में जिला खनन कार्यालय, गिरिडीह से विधिवत जांच कराया तो पाया गया कि उक्त ट्रक में अवैध कोयला है।इस संबंध में खान निरीक्षक जिला खनन कार्यालय, गिरिडीह के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये आवेदन पर ट्रक के चालक सर्फउद्दीन अंसारी पिता सिराजउद्दीन अंसारी ग्राम परासी थाना गोविन्दपुर जिला धनबाद,मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया।ट्रक में करीब 25 टन स्टीम कच्चा कोयला लोड है।छापामारी टीम में डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन पुअनि पितरूश केरकेट्टा एवं डुमरी थाना के सशस्त्र बल शामिल था।