रिपोर्टर रवि भिवानी,हरियाणा
संपर्क सूत्र 85299 44464
भिवानी
पूर्व छात्र नेता सूर्य प्रताप जी ने भिवानी में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बच्चों के लिए निशुल्क लाइब्रेरी खोलने का किया वादा,
भिवानी में सूर्या प्रताप जी को अम्बेडकर सभा द्वारा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया !
जिसमें पूर्व छात्र नेता सूर्या प्रताप जी को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया सूर्य प्रताप ने गांव के बच्चों के लिए निशुल्क लाइब्रेरी खोलने का वादा भी किया जिस से गाँव का हर एक बच्चा शिक्षित हो सके!
सूर्या प्रताप जी ने शिक्षा व खेल में उत्तीर्ण बच्चों को सम्मानित भी किया अंबेडकर कमेटी द्वारा पूर्व छात्र नेता सूर्य प्रताप को बहुत ही ज्यादा सम्मान मिला!!
सूर्या प्रताप जी को गांव चांग में भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया गया जिसमें समस्त वाल्मीकि कमेटी ने सूर्या प्रताप जी को सम्मानित किया और 36 बिरादरी को साथ ले कर चलने वह सार्वजनिक काम करने का संदेश दिया!!