रिपोर्टर रवि भिवानी,हरियाणा
संपर्क सूत्र 85299 44464
भिवानी
जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी,
ह.रा.कृ.वि. बोर्ड भिवानी कार्यालय का किसानों को आदेश !
जिला भिवानी के सभी सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी ने आदेश किया है कि मौसम द्वारा पूर्वानुमान में बताया गया है कि आगामी दो दिन तक बारिश होने की संभावना जताई है,
और मंडीयो में पहले ही सरसों की आवक बहुत ही अधिक हो गई हैं. और उठान बहुत कम है.
इसीलिए उठान के लिए समय चाहिए और एक दिन के लिए सरसों खरीद रोकी जाए ताकि उठान में बढ़ोतरी हो सके!
किसान अपनी सरसों मंडी में डाल चुका है उठान के साथ उनकी पेमेंट की अदायगी भी हो सके जो अति आवश्यक है,
इसको ध्यान में रखते हुए माननीय उपायुक्त महोदय भिवानी से मौसम पूर्वानुमान के संबंध में विचार विग्रह उपरांत आदेश प्राप्त हुआ है के दिनांक 15/04/2024 बार सोमवार को जिला भिवानी की मंडियों में केवल पहले से पड़ी हुई सरसों की बोली लावे और कोई भी किसान मंडियो में सरसों लेकर न आए , जिला भिवानी की मंडियो में उपरोक्त दिनांक को गेट पास नहीं काटे जाएंगे
अर्थात कोई भी किसान अपनी फसल मंडियों में लेकर ना आए जिस मे निम्नलिखित मंडिया शामिल है
तोशाम, लोहारू, ढिगावा , बहल, जुई, शिवाणी अनाज मंडी भिवानी, बवानी खेड़ा व चांग मंडी शामिल है!!