धूमधाम से मनाई गई आंबेडकर जयंती
संवाददाता -दुर्गेश कुशवाह
सबलगढ़
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती रविवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई। इसमें वक्ताओं ने भीमराव आंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्य क्षेत्र व उनकी उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही कहा कि आंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी। कार्यक्रम का आयोजन 220 के वी उपकेंद्र मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड सबलगढ़ मे आयोजित किया इसके साथ ही जगह-जगह जयंती मनाई गई चल समारोह भी निकल गया साथ ही संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती समारोह के
अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की गई इस दौरान डी डी माहोर सहायक यंत्री , जी आर सोलंकी, निरपाल कुशवाह, रिंकू शुक्ला, लोकेंद्र दोहरे, विजयसिंह, काशीराम बाथम एवं समस्त विद्युत विभाग स्टाफ उपस्थित रहे।