???????? *श्रद्धेय धम्म बंधुओं* ????????
???? *उपासक/उपासिकाओ* ????
????शैक्षिक एंव सामाजिक परिवर्तन के तहत
???? *अंबेडकर्स संविधान, समाज सुरक्षा समिति शाखा लॉर्ड बुद्धा ऐजुकेशनल सोसाइटी,जिला यूनिट- कानपुर नगर। द्वारा*
✍️✍️ *विश्व रतन, आधुनिक युग के निर्माता, संविधान शिल्पकार बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 133 वाँ, जन्मदिवस(जन्मोत्सव)*
????दिनांकः-14/04/2024(रविवार)
????समय:-11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक ।
???? *स्थान:- ग्राम लक्षनियागंज रूमा, तहसील :- सदर, जिला- कानपूर नगर UP),*
में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आर.सी. कैथल जी द्वारा बाबा साहब जी प्रतिमा पर नव निर्माण भवन का रिबन काटकर किया गया।
मुख्य अतिथि जी ने अपने सम्बोधन में सभी देशवासियों को बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई दी और नवनिर्माण में जिन सम्मानित साथियों ने बढ़-चढ़कर श्रमदान दिया था उनका हौसला बढ़ाया ।
मुख्य वक्ता श्रद्धेय महेश चौधरी जी ने सभी युवाओं में जोश भरते हुए बाबा साहब द्वारा बताए हुए मार्ग का अनुसरण करने के प्रेरणा दी और बाबा साहब के पार्क के सुंदरीकरण के लिए 10000 का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।
श्रद्धेय साधु यादव जी ने बाबा साहब जी द्वारा बहुजनों एवं महिला शिक्षा व श्रमिकों और सभी वर्ग के लोगों के लिए किए गये योगदान पर विस्तृत रूप से अपने विचार व्यक्त किए ।
श्रद्धेय डॉ रमेश कुशवाहा जी ने बहुजन महापुरुषों पर विशेष चर्चा की,श्रद्धेय देवीलाल निषाद जी ने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों,अन्धविश्वास,पाखन्डवाद,रुढिवादीता,कर्मकाण्ड से दूर रहने और बहुजन महापुरुषों के बताए गए मार्ग का अनुसरण करने का आव्हान किया, साथ ही साथ सोसाइटी द्वारा शैक्षिक एवं सामाजिक परिवर्तन के तहत वयवस्था परिवर्तन के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की ।
पार्क के सुंदरीकरण में कार्य कर रहे सभी श्रमदान करने वाले सम्मानित साथियों के लिए श्रद्धेय के. के. गौतम जी और गीतू गौतम जी (मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ़ एंजल ग्रुप )की तरफ से 20 कड़ी मेहनत करने वाले साथियों को कुर्ता पजामा भेट स्वरूप प्रदान किया गया और श्रद्धेय लीला प्रसाद जी द्वारा 70 लोगों को मोमेंटो व मंजू गौतम जी द्वारा सबको अंगोछा और शशि बौद्ध जी द्वारा बहुजन कैलेंडर देकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यकम के सफल आयोजन के लिए राजेंद्र वर्मा, राज कपूर, धीरज गौतम,कमलेश राव, राही जी,पप्पू गौतम, प्रेम कुमार, महेश देहलवी, जागेश्वर कैथल, विनीत वर्मा, विकास निषाद देवीलाल निषाद, प्रदीप प्रजापति, लाखन सिंह, आर डी चौधरी, आशीष, सरवन, उदय, ओमवीर,किशन, संजय,समस्त ग्रामवासी तथा क्षेत्रीय जनता का सराहनीय सहयोग रहा ।
???? *भवतु सब्ब मंगलम* ????
???? *उपासिका* ????
*विजय लक्ष्मी/प्रदेश अध्यक्ष*