दबंगों ने की युवती से अश्लीलता
शिवानी गौड़
फतेहगंज पूर्वी । खेत पर घास काटने गई युवती को दबंगों नें घेर.लिया और अश्लील.हरकतें करने लगे । दबंग अश्लील इशारे करके बाग में बुलाने की कोशिश करनें.लगे। पीड़िता नें 112 डायल कर सूचना दी। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दबंग फरार हो.गये।पीड़िता ने थाने में पहुंचकर दबंगो के खिलाफ तहरीर दी पुलिस मामले की जांच कर रही है फतेहगंज पूर्वी के एक गांव की युवती ने थाने में पहुंचकर पुलिस को बताया है कि सुबह करीब 10 बजे घर से खेत पर घास काटने गई थी इसी दौरान खेत घास कटते समय पास के बाग में गाजा निकाल रहे दो युवक युवती के साथ अश्लील हरकते करनें लगे ।दबंग युवती को बाग में ले.जानें की कोशिश करनें लगे ।बाग में न जाने पर युवती के साथ गाली-गलौज करनें लगे । तत्पश्चात दबंगो की हरकतों से परेशान होकर युवती नें 112 पर सूचना दी । पुलिस के पहुंचने पर दबंग फरार हो गए। पीडित युवती ने थाने में दोनो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है