चीफ रिपोटर रमाकांत झंवर
न्यूज़ रिपोटर मनोज मुंधड़ा श्री डूंगरगढ़
15 अप्रैल
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पिछले 10 दिनों में यू-ट्यूब को दो हिंदी न्यूज चैनल बंद करने के निर्देश दे चुका है
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ओर प्रेस एसोसिएशन ने सरकार की इस कठोर कार्यवाही की आलोचना की है। यू-ट्यूब के उक्त दो हिंदी न्यूज चैनल्स हैं ‘बोलता हिंदुस्तान’ और ‘नेशनल दस्तक’ जिनके क्रमश तीन लाख और 94.2 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। यू-ट्यूब ने इन चैनल्स के मालिकों को ई-मेल भेजकर कहा है कि वह भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किए गए अनुरोध पर चैनल्स को ब्लॉक कर रहा है। मंत्रालय के अनुसार इन चैनल्स ने इन्फोमेशन तकनीकी अधिनियमों 2021, (मध्यवर्ती दिशा निर्देशों और डिजीटल मीडिया आचार संहिता) का उल्लंघन किया है। खबरों के अनुसार, दो स्वतंत्र पत्रकारों मेघनाद और सोनित मिश्रा द्वारा संचालित यू- ट्यूब चैनल्स को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनर्स (ईवीएस) और वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) से संबंधित वीडियोज को लेकर नोटिस प्राप्त हुए थे।