श्री डुंगरगढ : धर्मयात्रा को लेकर बैठक, राम भक्त टोलियां गांवों व कस्बे में निकलर पीले चावल बांट धर्मयात्रा में शामिल होने का दे रहे निमंत्रण ।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
दिनाक 14/04/2024
चीफ रिपोटर “रमाकांत झंवर”
न्यूज़ रिपोटर “मनोज मुंधड़ा”
जनपद श्री डुंगरगढ
• श्री डुंगरगढ धर्मयात्रा को लेकर हुई बैठक, राम भक्त टोलियां गांवों व कस्बे में निकलर पीले चावल बांट धर्मयात्रा में शामिल होने का दे रहे निमंत्रण ।
सत्यार्थ न्यूज़ मनोज 14 अप्रैल , श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में रामनवमी के अवसर पर 16 अप्रैल को धर्मयात्रा निकाली जायेगी। इसकी तैयारी विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़े ही जोर शोर व उत्साह के साथ करते हुए नजर आ रहे है। धर्मयात्रा के सफल आयोजन के लिए लगातार बैठकें भी रखी जा रही है। शनिवार शाम को एक बैठक मातुश्री भवन के पास बृजलाल तावणियां के आवास पर आयोजित हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए। यात्रा संयोजक बृजलाल तावणियां ने बताया आज रविवार सुबह से ही विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की चार टोलियां गांवों जनसम्पर्क के लिए निकल चुकी है। और गांवों में इन टोलियों ने पीले चावल एवं भगवा पताकाएं देकर यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दे रहे है। इसी के साथ आज से ही कस्बे में भी टोलियों के माध्यम से पीले चावल देकर धर्मयात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा रहा है। शनिवार शाम हुई तैयारी बैठक में यात्रा संयोजक बृजलाल तावणियां, विहिप जिलाध्यक्ष जगदीश स्वामी, वरिष्ठ स्वंयसेवक भैराराम डूड़ी, भंवरलाल दुगड़, प्रदीप जोशी, संतोष बोहरा, श्यामसुंदर जोशी, वासुदेव सारस्वत, प्रशांत पारीक, रणवीरसिंह खीची, पवन राठी, दामोदर शर्मा, विनोद आदि मौजूद रहे।