रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी, गिरिडीह
नगरी एवं लोहेडीह में मनायी गयी अंबेडकर की जयन्ती
डुमरी:प्रखंड के नगरी एवं लोहेडीह में रविवार को डा.बाबा भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई।उपस्थित जनों ने अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया उसके बाद
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।इस
दौरान उपस्थित सदस्यों ने बाबा साहब अम्बेडकर के
विचारों को आत्मसात करने एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। नगरी में उपस्थित भारी संख्या में बाबा साहेब के झंडा लिए जुलूस में परिवर्तित हो गई एवं नगरी होते हुए निमियाघाट स्टेशन जाने के बाद लोहेडीह के भीम आर्मी के सेना जुलूस में सम्मिलित होकर खेतको तक भ्रमण किया।बाबा साहेब के नाम को लेते हुए जयकारा लगाते नजर आए। जुलूस वापस अपने अपने कार्यक्रम स्थल पहूंच कर कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब के लिखित संविधान के कारण ही सामाजिक रूप से पिछड़े दलित वर्ग,पिछड़ा वर्ग,आदिवासी वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर अगडी जाति के लोगों को भी आरक्षण के माध्यम से उनके सामाजिक विकास करने पर बल दिया था।भीमराव अंबेडकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के आदर्श है। इस दौरान लोहेडीह मुखिया अर्जुन महतो,नगरी मुखिया जितेंद्र दास ,पंसस जितेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया जगदीश रजक,समाज सेवी अशोक दास, मनीष रजक,अशोक रजक,मानिकचंद राम, बहादुर रविदास,प्रीतम दास,मोहन दास,इंद्रमोहन रजक(घुच्चा),जयलाल रविदास,शिवा दास,सुरेश दास आदि सैकड़ों भीम आर्मी उपस्थित थे।