न्यूज रिपोर्टर विमल गुप्ता
14/04/2024
जनपद कानपुर नगर
घाटमपुर
बाबा साहब के जन्मदिवस पर पतरसा में निकाली प्रभात फेरी प्रदीप राव ने किया बूंदी का प्रसाद वितरण – पेन्टर दीपक
कानपुर नगर घाटमपुर। बाबा भीमराव अंबेडकर जी का 133वां जन्मदिन पतरसा घाटमपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ग्राम पतरसा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली । दलित पिछड़े अल्पसंख्यकों के जीवन को सुधारने के लिए बाबा साहब ने एक बहुत ही लंबी लड़ाई लड़ी थी। बाबा साहब ने बचपन में कई तरह की समस्याओं का सामना किया। कई ऐसी घटनाएं घटी जिन्होंने बाबा साहब को इन सामाजिक समस्याओं से लड़ने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया। और एक दिन उन्होंने वकील के तौर पर एक इतिहास लिख दिया। वकील के तौर पर उन्होंने लंबा संघर्ष किया देश को एक ऐसा संविधान दिया जो हमारी कई मूलभूत जरूरतों को सरलता से पूरा करता है । महापुरुष बाबा भीमराव अंबेडकर जी का जगह जगह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया । पतरसा घाटमपुर कानपुर नगर से दीपक पेंटर ने बताया कि आज बाबा साहब का 133 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। जिसे हम बहुत ही धूमधाम से बना रहे हैं। इस खुशी के अवसर पर गांव में निकली प्रभात फेरी। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इसमें बूंदी का प्रसाद वितरण दीपक पेन्टर द्वारा व भाई प्रदीप राव द्वारा किया गया। विवेक (आज पत्रकार) विजय, पिंकू ,अजीत डीजे वाले ,शंकरदयाल , प्रेम शंकर (शिक्षक) प्रद्युम्न व रामगोपाल गौतम एवं अन्य ग्रामीण बहुत बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जय भीम।