रिपोर्ट (रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
विद्युत तार की चिंगारी से दो बीघा गेहू की फसल जलकर राख
(कौंधियारा, प्रयागराज)।कौंधियारा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरा के मजरा दीवानकपुरा निवासी अजनी कुमार तिवारी और दिलीप कुमार तिवारी उर्फ बबलू प्रधान की गेहूं की फसल में रविवार की दोपहर लगभग एक बजे ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत तार से निकली चिंगारी से आग लग गई।ग्रामीणों ने तत्काल अगलगी की सूचना कौंधियारा थाना प्रभारी के साथ-साथ राजस्व विभाग और फायर ब्रिगेड को दिया।एक घण्टे बाद पहुँची अग्निशमन टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया।