रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
उपायुक्त ने बुथ संख्या 66,67,68 का किया निरीक्षण
डुमरी:उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियश लकड़ा रविवार को बुथ संख्या 66,67,68 का निरीक्षण कर उपलब्ध
सुविधाएं पानी,शौचालय,बिजली आदि की जानकारी
ली साथ ही उपस्थित एसडीएम डुमरी शहजाद परवेज
बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ शशि भूषण वर्मा जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद को आवश्यक दिशा निर्देश दिया वहीं मध्य विद्यालय चैनपुर में डिस्पेंसरी का व्यवस्था करने का निर्देश दिया जबकि उक्त बूथों का निरीक्षण करने के बाद डीसी मंझलाडीह चले गये