रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
कांग्रेसियों ने मनायी अंबेडकर जयंती
डुमरी:बस स्टैंड समीप स्थित युवा कांग्रेस कार्यालय में
रविवार को कांग्रेस की सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक यूवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकूर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक के बाद बाबा साहेब भीमराव की 134वीं जयंती मनायी गयी।साथ ही उनके विचारों को आत्मसात करने तथा संविधान बचाने क संकल्प लिया।इस दौरान युवा कांग्रेस जिला सचिव सरफराज अहमद,सदीक अमीर,मनोज जयसवाल,सुनिता देवी,समीर अंसारी,रमजान अंसारी, शाहिद अंसारी,फुलमनी देवी,बिनोद तुरी,मुनिया देवी आदि उपस्थित थे।