पटेल स्मारक संस्थान की बैठक, छात्रावास पुस्तकालय समृद्ध बनाने पर हुई चर्चा
पटेल स्मारक संस्थान को साधन सम्पन्न बनाने पर हुआ विमर्श
जून माह तक बदलेगी पटेल स्मारक संस्थान की तस्वीर
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। सरदार पटेल स्मारक संस्थान के प्रबन्ध कार्यकारिणी की बैठक संस्थान के सभागर में ओमप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में हई। बैठक में संस्थान के पुस्तकालय तथा छात्रावास को समृद्ध बनाने पर चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने छात्रावास को शुद्ध पेयजल, अध्ययन का वातावरण सृजित करने तथा अन्य साधनों से सम्पन्न बनाने पर सहमति बनी। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने कहा आगामी जून माह तक छात्रावास और पुस्कालय को ठीक कर लिया जाये जिससे नवीन छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महामंत्री डा. सुरेन्द्र प्रसादचौधरी ने कहा संस्थान के पुस्तकालय और छात्रवास को कार्यकारिणी की मंशा के अनुसार सुसज्जित किया जायेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमित चौधरी, राजेश निराला, प्रेमचन्द पटेल, इंजी. विक्रम चौधरी, इंजी. राजेन्द्र ने भी अपने विचार साझा किया। बैठक में रामकमल चौधरी, रामजी चौधरी, रामकृपाल, रामतेज चौधरी, राघवेन्द्र सिंह, भानुप्रताप चौधरी, ध्रुवचन्द चौधरी, गौरव चौधरी, णर्मदेव चौधरी, कमेलश चौधरी, विद्यासागर चौधरी, राकेश चौधरी, धीरेन्द्र वौधरी आदि मौजूद रहे।