भीलवाड़ा । मांडलगढ़ ब्लॉक महुआ ग्राम में मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
नीले झंडू के साथ लोगों ने निकाली रैली सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
रिपोर्टर गोपाल आचार्य
रैली के दौरान जय भीम और जय भारत के जय घोष से पूरा महुआ गूंज उठा नीलै झंडों के साथ रैली मुख्य बाजार से होते हुए पूरे गांव में रैली निकाली गई दिल्ली का विभिन्न सिक्के ऊपर प्रवेश स्वागत किया गया इस मौके पर आयोजन आवेदन कमेटी के संयोजक ओमप्रकाश खटीक सह संयोजक संजय बलाई और कोषाध्यक्ष नटवर खटीक जंगी कंजर अनिल कंजर सत्य प्रकाश बधाई प्रकाश बलाई रामदेव रेगर रामलाल बैरवा ने बाबासाहेब के विचारों के संबंध में संयोजक ओमप्रकाश खटीक ने विचार व्यक्त किया रैली का आयोजन मांडलगढ़ तक किया गया