बिधूना में मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती:नीले झंडों के साथ लोगों ने निकाली रैली,
बिधूना में आधुनिक भारत के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर रविवार को शहर में विशाल रैली निकाली गई
रैली के दौरान जय भीम और जय भारत के जयघोष से शहर गूंज उठा। नीले झंडों के साथ रैली पेट्रोल पंप चौराहे स्थित भगत सिंह चौराहा से शुरू हुई, जो शहर के बेला रोड से होते हुए दिबियापुर रोड लोहा मंडी से होते हुए डाक बगले से संपन्न होगी इस दौरान युवाओं से बाबा साहिब के आदर्शों को अपना कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान भी किया।
रिपोर्टर – अमरेंद्र कुमार बिधूना औरैया