रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
पिस्टल और गोली के साथ खुखरा पुलिस ने किया एक अपराधी को गिरफ्तार
डुमरी:खुखरा पुलिस ने शनिवार संध्या एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि पुलिस सूचना प्राप्त हुई थी कि
थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरियारपुर में एक अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है और अपने घर पर हथियार एवं गोली रखा हुआ है।उक्त सूचना का सत्यापन हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार छापामारी दल का गठन कर विधिवत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु ग्राम बरियारपुर में पुलिस बल जैसे ही प्रवेश किया तभी वहां पर बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखते ही तेजी से भागने लगा।जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा कर पकड़ लिया गया।जिसने अपना नाम इसरायल अंसारी उर्फ इसराईल अंसारी पिता स्व.अजीम मियां बरियारपुर थाना खुखरा, जिला गिरिडीह बताया।उक्त व्यक्ति से
जब गहराई से पूछताछ किया तो उसने बताया कि ईद पर्व को लेकर अपने घर आये हुए है और अपने घर में एक पिस्टल को छिपा कर रखे हुए है।उसके पश्चात् उसके घर पर विधिवत तलाशी लिया गया तो उसके घर के स्टोर रूम से एक पिस्टल 7 एमएम. का एवं दो जिन्दा गोली जिसके पेंदी पर केएफ 7.65 लिखा हुआ को बरामद कर जप्त किया,पकड़ाये व्यक्ति इसरायल अंसारी उर्फ इसराईल अंसारी को अवैध हथियार रखने के अपराध में गिरफ्तार किया गया।इसरायल अंसारी के विरुद्ध सरिया थाना काण्ड सं0 233/14 दिनांक 23.07.2014 धारा 395/412 भादवि दर्ज है।वहीं
छापामारी टीम में खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप
एएसआई नीलमचन्द्र एक्का सैट-91 हवलदार राजेन्द्र उपाध्याय सैट-91,हवलदार सुनिल सरदार सैट-91
आरक्षी/421 दयानन्द राय सैट-91,आरक्षी/427 जितेन्द्र यादव सैट-91,आरक्षी/430 अजीत कुमार नायक सैट-91,आरक्षी/433 अजीत कुमार नायक, सैट-91,आरक्षी/787 राजकुमार राणा सैट-91,
आरक्षी/436 जितेन्द्र कुमार राणा, सैट-91,आरक्षी/
439 महेश कुमार, सैट-91,आरक्षी/446 रविशंकर पाण्डेय, सैट-91,आरक्षी/454 संजय विश्वकर्मा सैट- 91,आरक्षी/466 विरेन्द्र कुमार वर्मा सैट-91,आरक्षी / 467 सतनाम सिंह, सैट-91 एवं आरक्षी/979 कृष्ण कुमार राय, सैट-91 शामिल थे