Advertisement

गिरिडीह – अवैध कोयला लदा एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

http://satyarath.com/

रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह

अवैध कोयला लदा एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

डुमरी:डुमरी पुलिस ने शुक्रवार की रात कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप से अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा।मौके से पुलिस ने चालक और खलासी को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया।उक्त कार्रवाई एसपी के निर्देश पर किया गया।इस मामले में खनन विभाग के निरीक्षक के लिखित शिकायत पर ट्रक के चालक,खलासी, मालिक सहित कोयला के अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेएच 02आर 4539 नंबर की ट्रक में धनबाद की ओर से अवैध कोयला लाद कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है।सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमीत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने उक्त नंबर की ट्रक को कुलगो टाॅल प्लाजा के समीप रोका।मांगे जाने पर चालक द्वारा कोयला से संबंधित कागजात पुलिस को दिया गया।जब इस कागजातों की खनन विभाग के निरीक्षक द्वारा सत्यापन किया गया तो कागजात फर्जी पाया गया।पुलिस के अनुसार मामला दर्ज होने के बाद हिरासत में लिए गये ट्रक के चालक गया निवासी डब्लू कुमार और खलासी रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।ट्रक में लगभग
25 टन कोयला लोड है।छापामारी टीम पुअनि रूपेश कुमार पुअनि मोतीलाल प्रसाद एवं डुमरी थाना के सशस्त्र बल शामिल था।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!