अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती एव क्षेत्राधिकार सदर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान बूथ का किया निरीक्षण
रिपोर्ट-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। जनपद अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती एवं क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष -2024 के दृष्टिगत थाना वाल्टरगंज क्षेत्रांतर्गत पुलिस, पीएसी,अर्धसैनिक बल एवं होमगार्ड बलो के ठहरने हेतु चिन्हित विद्यालयों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु संबंधित को आदेशित किया गया एवं तीन या तीन से अधिक बूथ वाले मतदान केंद्रो, क्रिटिकल मतदान केंद्रो व बर्नेबुल मतदान केंद्रो का भ्रमण किया गया एवं चुनाव प्रभावित करने वाले व्यक्तियों एवं चुनाव में प्रभावित व्यक्तियों से वार्ता कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील किया गया। प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज को चुनाव सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।